आज बुधवार को जितवारपुर निजामत स्थित रंजन निवास पर समस्तीपुर विकास मंच की एक बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार , संचालन समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी शशि यादव ने की l विगत 28 फरवरी को पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल से अवकाश ग्रहण करने वाले गार्ड जगन्नाथ राय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर जगन्नाथ राय को भागवत गीता, पाग, अंग वस्त्र और शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गई। माकपा नेता सह शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि जगन्नाथ राय अपने सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करते रहे जिसे उनके सहयोगी सदैव याद करते रहेंगे।
समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की सराहना की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुखमय एवं खुशहाल जीवन के साथ ही साथ दीर्घायु होने की कामना की। अपने सम्बोधन के क्रम में अवकाश प्राप्त गार्ड जगन्नाथ राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं।मौके पर माकपा नेता सह शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार , समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर , राजद जिला महासचिव रामकुमार राय, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता घनश्याम राय, रामप्रीत राय, रामचन्द्र राय, एस.के.निराला , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , पूर्व मुखिया चन्दन कुमार , राजद नेता मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , संतोष यादव , मुकेश कुमार , मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , मोo शाहिद हुसैन , समाजसेवी भूषण राय, ईo राजेश कुमार , नुनु सिंह , वैद्यनाथ राय, विश्वनाथ राय, अरुण राय, रंजन कुमार तथा चंदन कुमार आदि मौजूद थे l