टूटे स्लैब लगाने, जलजमाव दूर करने को आयुक्त को दिया था पत्र लेकिन सुनवाई नहीं- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।

लोगों की जान की परवाह नहीं करने वाले निकम्मा नगर निगम के खिलाफ होगा जनांदोलन- सुरेंद्र।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 5 जुलाई नाले के टूटे स्लैब में गिरकर स्कूली बच्ची डूबने लगी। पीछे चल रहे बच्चों द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची की जान बचाया।

मामला शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के विश्वनाथ राम के घर के पास का है जहां करीब 2 बजे संत पाल स्कूल में छुट्टी के बच्चे वर्षा के जलजमाव वाली सड़क होकर घर लौट रहे थे, सड़क पर जलजमाव के कारण नाला के उपर टूटे स्लैब नहीं दिखाई दे रहा था, बच्ची चलते-चलते नाले में गिर गई। पीछे चल रहे बच्चे द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची को बचाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बच्ची के पिता मुहल्ला निवासी राजस्व कर्मचारी राजन सिंह के मकान में सपरिवार रहना बताया जाता है।

इस बाबत पूछे जाने पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नाला उड़ाही कर सड़क पर जलजमाव से मुक्ति दिलाने, टूटे स्लैब बदलने के लिए आयुक्त को एक शिकायती आवेदन दिया गया था, कार्य शुरू भी हुआ लेकिन बीच में ही उक्त कार्य को बंद कर दिया गया। यह नगर निगम का निकम्मापन है। विभाग युद्धस्तर पर नाला उड़ाही कराकर जलनिकासी करने एवं तमाम टूटे स्लैब, नाला दुरूस्त करे अन्यथा नगरवासियों को इकट्ठा कर जनांदोलन किया जाएगा।