दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज बाजार के एक घर में डाका डाल कर सोना सहित नगद राशि की लूट मामले में पुलिस ने एक लूटेरे को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि 20 दिसंबर 2020 कि सुबह लुटेरे नेम घर में घुसकर भारी मात्रा में सोने के जेवरात सहित नगद राशि लूट ली थी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के निरवास चौक निवासी संजय साह के पुत्र चंदन कुमार आया था। लूट के दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। ज्ञात हो कि 20 दिसंबर 2020 को सभी लुटेरे स्कूल बैग पीठ पर लादकर संजय भैया के घर घुस गए थे और हथियार के बल पर घर में रखे सोने के जेवरात सहित डकैत राशि लेकर फरार हो गए थे। संजय लोहिया सोना-चांदी का बंधक का काम करते हैं। बंधक में बहुत से लोग सोना-चांदी का जेवर रखकर रुपया लिए थे।
10 Jun 2022
