#MNN@24X7 दरभंगा, 05 नवम्बर,बिहार राज्य डाटा इन्ट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ (रजि.न.-2229/2022) राज्य कमेटी के निर्णयानुसार दरभंगा जिला इकाई, दरभंगा के द्वारा अपनी एकल माँग विभागीय “सेवा समायोजन” को लेकर जिला संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता की अध्यक्षता में दरभंगा जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों/कार्यालयों में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड/अंचल में लगभग 250 की संख्या में कार्यरत सभी प्रोग्रामर/आशुलिपिक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं आई.टी. ब्यॉज/गर्ल लहेरियासराय पोलो फील्ड स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार अपने माँगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा राज्य सरकार हमें बधुआ मजदूर समझ लिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हम लोग के द्वारा कराया जाता है, परन्तु हमें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है, हमारे श्रम का शोषण किया जा रहा है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं देश के विभिन्न उच्च न्यायालय के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिस पद के विरुद्ध संविदा/ठेका पर कार्य कर रहे है, उसे पद के प्रारंभिक वेतन दिया जाए, परंतु उसे अमलीजामा नहीं दिया जा रहा है।

राज्य सरकार में लाखों पद रिक्त है, परंतु सरकार हमें उसे पद पर समायोजित नहीं कर रहा है। बाध्य होकर हमारे राज्य कमेटी के संघर्ष का शंखनाद किया है।

उन्होंने कहा कि हम लोग 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक *काला बिल्ला* लगाकर कार्यों का निर्वहन का करेंगे तथा 28 एवं 29 नवम्बर 2023 को *दो दिवसीय राजव्यापी हड़ताल* किया जाएगा, तभी भी सरकार द्वारा हमारे माँगों पर कार्रवाई नहीं किया जाता है, तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।

धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार कर्मचारी एवं श्रमिक विरोधी है। डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की माँग जाजय है, सरकार इन्हें सरकारी सेवक घोषित करें।
सभा को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी मनीष कुमार आनन्द ने कहा कि जब तक राज्य सरकार हमारी माँगो की पूर्ति नहीं करेगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। राज्य सरकार हमारे साथ सौतेले व्यवहार कर रहा है, शोषण के विरुद्ध संघर्ष तेज करना होगा।

जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता ने कहा कि राज्य सरकार हमारी सेवा नियमावली बनावें तथा सरकारी सेवक की भाँति सभी सुविधा प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि हम करीब 20 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, परंतु हमारी माँग पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रहा है, हमारी एक सूत्री प्रमुख मान है कि डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को सरकारी पद पर समायोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि हम लोग प्रशासन के अभिन्न अंग है और सभी विभाग, सभी उपक्रमों, राज्यपाल भवन, मुख्यमंत्री सचिवालय में भी कार्यरत हैं, जब हम एक एकताबद्ध होकर आंदोलन करेंगे, तो माँग जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यदि हमारी माँगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। कहा कि चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में *06 नवम्बर 2023 से लेकर 11 नवम्बर 2023* तक सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अपने-अपने सरकारी कार्यालय में काला-बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। तत्पश्चात् हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो इसी माह 28 नवम्बर एवं 29 नवम्बर 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जायेगी।

धरना प्रदर्शन को संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण राज, सचिव सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार आनन्द, वरीय सदस्य अभिषेक कुमार, खगेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, जीवछ कुमार, पिंकू कुमार, निर्मल कुमार, प्रिंस कुमार, अमितेश कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, रंजीत, दीपक, अजय कुमार, पंकज कुमार, अभिनाश कुमार, जयजय राम ठाकुर, सूर्यकांत साह, मनीष कुमार राउत, अमरजीत कुमार, हरेराम पासवान, गनरूप शर्मा, मनोज कुमार यादव के साथ-साथ आयुषी प्रियदर्शी, विभा कुमारी, रानी कुमारी सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष कर्मी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।