#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 28 नवम्बर। डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ अभियान के तहत नागरिक समाज की एक बैठक आयोजित की गयी। इस अभियान के संयोजक उमेश राय की अध्यक्षता में दरभंगा थियोसॉफिकल लॉज के एम टैंक लहेरियासराय में हुई। इस बैठक में इस अभियान से सहमति रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अतिरिक्त कई गणमान्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया

बैठक में सभी वक्ताओं ने व्यापक जनहित में एक स्वर से डीएमसीएच बचाने हेतु प्रभाव कारी आंदोलन खड़ा करने पर अपने-अपने विचार रखें इस निमित्त सर्वसम्मति से एक अभियान समिति का गठन किया गया। उमेश राय के संयोजन में गठित 23 सदस्यीय इस अभियान समिति के तत्काल बनाएं गये।

सदस्यों में बैद्यनाथ यादव जिला सचिव भाकपा माले, नारायण जी झा जिला सचिव भाकपा, अविनाश कुमार ठाकुर जिला सचिव माकपा, नेयाज अहमद भाकपा माले, दिलीप भगत, गोपाल मंडल जिला अध्यक्ष जदयू, सीताराम चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस, सुनील मंडल बसपा, मनोज सदा जिला अध्यक्ष हम, के अतिरिक्त भूषण मंडल, सदीक भारती,सैयद अकबर रजा, डॉ अजित कुमार चौधरी, डॉ सूरज, अमरनाथ मिश्र, रंजन प्रसाद सिंह, राजीव चौधरी, दिनेश साफी, रमाशंकर सहनी, दिनेश झा, योगेन्द्र राम, गोपाल ठाकुर, वशी अहमद वाशिद, रामबूझाबन यादव रमाकर, एवं महेश यादव बनाये गये हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन आंदोलन खड़ा करने के पूर्व जन जागरण अभियान चलाकर पहले युक्त माहौल बनाया जाय। इसके लिए सोशल मीडिया एवं प्रचार प्रचार के अन्य तंत्रों का भी उपयोग किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि अभियान समिति प्रथम चरण में दरभंगा जिले के सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगी और डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स का उन्हें हिस्सा बनाते हुए सरकार पर दबाव बनाएंगे।