#MNN@24X7 दरभंगा, 06 जून, जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, अधीक्षण अभियंता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री, सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रपात सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रभारी-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं संबंधित अधिकारियों के साथ शहरी सुरक्षा तटबंध क्रमशः एकमीघाट से लेकर मिथिला शोध संस्थान तक के तटबंध का निरीक्षण किया तथा तटबंध की स्थिति का जायजा लिया।
 
उन्होंने मिथिला शोध संस्थान के समीप गोल घेरानूमा आकार में अवस्थित तटबंध का पैदल घुमकर जायजा लिया।
 
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा को तटबंध पर उगे झारियों की सफाई करवाने, रेन कट को दुरूस्त करवाने एवं पर्याप्त मात्रा में बालू बैग उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।
 
जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ को लेकर पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही तटबंध के किनारे-किनारे मनरेगा के माध्यम से पेड़ लगवाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि तटबंध की मट्टी की पकड़ मजबूत रहे।