#MNN@24X7 दरभंगा, 14 जून, मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा हायाघाट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मिर्जापुर बसाह का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा पंचायत सरकार भवन में सभी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया गया। इसपर जिलाधिकारी द्वारा  संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
   
तत्पश्चात उन्होंने पंचायत सरकार भवन के ठीक सामने वाले तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि तालाब के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग में जो सड़क बनी हुई थी, वह सड़क तालाब में गिर गयी है। जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलम्ब किसी योजना में इस तालाब को लेकर तालाब के दोनों तरफ़ की सड़क, चबूतरा/सीढ़ी घाट का निर्माण/जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें।
   
जिलाधिकारी द्वारा नल-जल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड नम्बर – 07, 08 एवं 12 में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, कई घर को नल जाम/खराबी के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी सहायक एवं मुखिया जी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर जो भी खराबी है, उसको दुरुस्त कराते हुए अनवरत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
   
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अजीत कुमार चौधरी के जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जन वितरण प्रणाली दुकान की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा लोगों से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली।
  
वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीण ने बताया कि इसी पंचायत के एक अन्य जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अपने निर्धारित व्यापार स्थल पर दुकान नहीं चलाया जा रहा है, वे अन्यत्र दुकान चला रहे हैं। इसपर जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र इसकी जाँच करके अनुज्ञप्ति स्थल पर दुकान चालू करवाना सुनिश्चित करेगें।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पंचायत सरकार भवन के पास आमलोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनवाने की माँग की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत भवन के पास आमलोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
   
निरीक्षण के क्रम में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला, जिन्होंने अपना नाम लाल दाय बताई, उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा था, लेकिन अब उन्हें पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी हाल में अविलंब इनका पेंशन चालू करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए यदि आवश्यक हो तो सामाज कल्याण विभाग के निदेशक से उनकी बात करायी जाए।
      
उपस्थित कई लोगों द्वारा जिलाधिकारी से अपनी अपनी शिकायत की गयी। किसी ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, किसी ने राशन कार्ड नहीं मिलने, किसी ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनने, किसी ने स्वीकृत आवास सूची से योजना का लाभ नहीं मिलने की तथा मुखिया द्वारा सही से आमसभा नहीं करने की शिकायत की ।
    
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेषकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर वहाँ पर सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक शिविर का आयोजन करें तथा जो भी जनता की शिकायत है, उनकी शिकायत को सुनकर उनका निदान कराना सुनिश्चित करावें।
   
कई लोगों द्वारा जल निकासी की भी समस्या बतायी गयी। बताया गया कि नाला एवं पुल-पुलिया का निर्माण सही ढंग से नहीं करवाया गया है, जिसके कारण जल-जमाव होता है, जिससे उन्हें खेती करने में काफी कठिनाई होती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय करके जल निकासी करवाना सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।
   
निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।