#MNN@24X7 दरभंगा, 02 नवम्बर श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन,वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, महापौर अंजुम आरा, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा सलीम

अख्तर,अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार आदि एवं नगर निगम, दरभंगा के अन्य पदाधिकारियों के साथ दरभंगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
    
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कन्हैया मिश्र पोखर लहेरियासराय,मिर्जा खाँ तालाब लहेरियासराय,जिला स्कूल परिसर अवस्थित तालाब, किलाघाट नदी छठ घाट, हराही पोखर एवं गंगा सागर पोखर छठ घाटों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा के लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर दरभंगा जिले में छठ घाटों का साफ-सफाई दरभंगा नगर निगम द्वारा कराई गई है,शेष कार्य अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारीयों द्वारा छठ घाट का भी मुआयना किया गया है।

उन्होंने सभी पदाधिकारी को तत्परता के साथ सभी घाटों की साफ-सफाई, चुना का छिड़काव एवं छठ घाट के रास्ते में लाईट की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

मिर्जा खां तालाब का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के क्रम में कुछ कार्य शेष पाया गया है।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को शेष कार्य को स-समय कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने संवेदनशील छठ घाट को लेकर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व है, छठ व्रतियों को इस अवसर पर बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ।

सामाजिक,सद्भाव के माहौल में यह छठ महापर्व मनाया जाता है बिहार के लिए ये विशेष महत्व रखता है, कि सब लोग शांति के साथ, भाईचारे के साथ,प्रेम के साथ पर्व को मनाएंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ घाट पर पुलिस बल कि प्रतिनियुक्ति की जाएगी, साथ ही गश्ती दल सक्रिय रहेगा। जिस छठ घाट पर बाइक जाने का साधन रहेगा,वहाँ पुलिस बल बाइक के माध्यम से गश्ती करेंगे।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त दरभंगा को तालाब में चुना का छिड़काव कराने करने के निर्देश दिए।

छठ व्रती की महिलाओं के लिए घाट पर कपड़ा बदलने हेतु अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

किलाघाट स्थित नदी घाट तालाब पुल से नीचे घाट की तरफ वाली सड़क काफी ढालानुमा पाया गया। नगर आयुक्त दरभंगा को इस सीढ़ीनुमा बनाने एवं बांस का बैरिकैटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने सहायक नगर अभियंता को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाट के रूटों का निरीक्षण कार्य सुनिश्चित करेंगे कि किसी पथ में कोई गढ़ा नहीं रहे, सड़क का कोई मेन होल खुला नहीं हो, रास्ते में ऐसा कोई अवरोध नहीं हो जिससे रात्रि के समय घाट पर जाने के दौरान कोई घटना घटित हो।

खतरनाक छठ घाटों पर सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं उस पर लाल झंडा लगाने का कार्य नगर निगम सुनिश्चित करेंगे।

नगर आयुक्त दरभंगा प्रत्येक छठ घाट पर जाने वाले रास्ते में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

कार्यपालक अभियंता नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सभी छठ घाटों के रूट में लटके हुए विद्युत का तार स-समय निरीक्षण कर दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को निर्देशित किया कि एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम को हराही तालाब, गंगासागर एवं अन्य तालाबों में प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए।

जिला आपदा से समन्वय कर संबंधित पदाधिकारी सभी प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं उसका नाम, मोबाइल नंबर सहित नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने लटके हुए बिजली के तारों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही घाट बन जाने के बाद गहराई के अनुसार घाटों पर सुरक्षा बैरकैडिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया।
   
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न नदी घाट का अवलोकन किया गया,जहाँ साफ-सफाई का कार्य चल रहा था।   
निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र स्थित सभी छठ घाट/नदी/तालाबों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना के छिड़काव करने तथा बैरिकैडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।