दरभंगा। लहेरियासराय के गायत्री मंदिर के निकट स्थित डीपीएमआई की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन डॉ अशोक कुमार सिंह एमबीबीएस एमडी पैथोलॉजी द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न तरह के विज्ञान से जुड़े मॉडल की अतिथियों द्वारा सराहना की गई और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।

डॉ अशोक कुमार सिंह ने डीपीएमआई के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा बहुत ही शानदार एवं साइंटिफिक तरीके से विज्ञान को दर्शाया गया था उन्होंने कहा यह संस्थान थी पारा मेडिकल के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। पारा मेडिकल से जुड़े मॉडल बनाए गए थे जिसमें मानव शरीर से जुड़े अंगों एवं इलाज विधि के बारे में दर्शाया गया था।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने बताया डीपीएमआई दरभंगा के अलावा अन्य दूसरी जगहों से भी विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल के साथ छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया सभी का सहयोग रहा और विज्ञान प्रदर्शनी सफल रहा डीपीएमआई परिवार बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा आगे रहा है विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में शिक्षा को लेकर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में जेबा निषात, तुफैल,ओबैश,जाका नवाब, अकबर,आतिफ खान,नावा, नुरुल्लाह,शफकत खानम,नुर अफ्शा,सिफ़त नाज,आरिफा के नाम शामिल हैं ये सभी एमएलटी लेब ,सेमेस्टर 4 के छात्र के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया वही मौके पर पी गौरव कुमार डॉ शादाब कमाल डॉ राम प्रकाश वहीं विशिष्ट अतिथियों में डॉ खलीलुल्लाह असद, डॉ इमामुद्दीन, शमशेर आलम, (स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल), प्रभारी प्राचार्य डीपीएमआई शिवांगी सिंह,मैनेजमेंट,जावेद खान,सहित डीपीएमआई परिवार के शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।