दरभंगा। शहर के विकास को गति प्रदान करने के लिए विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को पटना में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि कई मुख्य समस्याओं के समाधान पर अहम निर्णय लिए गये। जिनमें मुख्य रूप से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), वीआईपी रोड का चौड़ीकरण, विभाग के माध्यम से कई सड़क एवं नालों का निर्माण शामिल है।

विधायक ने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और रेलवे फाटक पर आवागमन सुलभ कराने के लिए बिहार सरकार की अनुशंसा पर केन्द्र से पांच आरओबी निर्माण का केन्द्र से स्वीकृति मिल चुकी है। जिनमें दोनार, पंडासराय, दिल्ली मोड़ एवं बेला मोड़ के दोनों फाटकों पर आरओबी का निर्माण होना है। विभाग पांचों आरओबी के शीघ्र निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृत दें। बैठक शेष दो आरओबी म्यूजियम गुमटी एवं चट्टी चौक के निर्माण के लिए भी शीघ्र अग्रेत्तर कारवाई पर बातचीत हुई।

बता दें कि दरभंगा शहर को जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में सात आरओबी का निर्माण होना है। जिनमें से पांच को केन्द्र से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए विधायक संजय सरावगी लगातार कई वर्षो से प्रयारत रहें हैं। केन्द्र से पांचों आरओबी के स्वीकृति पर उन्होंने बैठक में खुशी व्यक्त की। बैठक में वीआईपी रोड के चौड़ीकरण पर भी सहमती बनी एवं बैठक में मौजूद बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक को जल्द से जल्द वीआईपी रोड के चौड़ीकरण का डीपीआर समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

विधायक ने शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों का पथ निर्माण विभाग में अधिग्रहण कर निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधीन आने वाले कुछ सड़कों का हालत अत्यंत दयनीय एवं जर्जर है। इन सड़कों का पथ निर्माण में अधिग्रहण होना अतिआवश्यक है। जिस पर विभाग ने सहमती जतायी। विधायक ने कहा कि जिन सड़कों का पथ निर्माण विभाग में अधिग्रहण के लिए सहमती बनी है उनमें मुख्य रूप से म्यूजियम गुमटी से वीआईपी रोड पीडब्लूडी पथ से जेपी चौक होते हुए ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, विद्यापति चौक से पश्चिम लक्ष्मीसागर दुर्गामंदिर तक एवं गैस गोदाम चौक से विद्यापति चौक होते हुए पश्चिम ओवर ब्रिज रेलवे क्रासिंग पीडब्लूडी ओवर ब्रिज के निकट तक।
maithilinewsnetwork
दरभंगा टॉवर से भगत सिंह चौक होते हुए मिर्जापुर चौक एवं दरभंगा टॉवर से लालबाग पोस्ट आॅफिस होते हुए भोगेन्द्र झा चौक पीडब्लूडी मिलान बिंदु तक, लालबाग पोस्ट आफिस से पंसारी पेट्रोल पंप तक, भगत सिंह चौक से सीएम साइंस कॉलेज होते हुए मुशासाह स्कूल के पीडब्लूडी मिलान बिंदु तक एवं नगर निगम के पीछे मारवाड़ी स्कूल होते हुए एलएन मिश्रा पथ तक। एनएन मिश्रा पथ से परवा गद्दी होते हुए नाका चार शिवाजी चौक से उत्तर पीडब्लूडी पथ तक। महात्मा गांधी कॉलेज से अलीनगर पीडब्लूडी पथ खर्गा चौक, सहनी चौक परमेश्वर चौक होते हुए बेला दुर्गा मंदिर पीडब्लूडी पथ तक, पीटीसी चाहरदिवारी के उत्तर वाले पथ रेलवे लाईन तक एवं परमेश्वर पथ से पॉलिटेकनीक चौक पर के पीडब्लूडी पथ शामिल है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को उक्त सभी पथों का प्राक्कलन पन्द्रह दिनों के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया।

बैठक में सचिव संदीप कुमार, विशेष सचिव हनुमान चौधरी, बिहार राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।