#MNN@24X7 दरभंगा, 10 फरवरी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के 10 फरवरी 2022 को दरभंगा जिला के कुल 52 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में कला संकाय के (समाज शास्त्र) विषय में आवंटित कुल 6127 परीक्षार्थी में से 6016 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 112 अनुपस्थिति रहें, वही वाणिज्य (लेखाशास्त्र) विषय में आवंटित कुल 5676 परीक्षार्थी में से 5595 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 81 अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली में कला विषय में आवंटित कुल 77 परीक्षार्थी में से 75 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 02 अनुपस्थित रहें, वही विज्ञान संकाय में आवंटित कुल 170 परीक्षार्थी में से 167 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 03 अनुपस्थित रहें, वाणिज्य विषय में आवंटित कुल 46 परीक्षार्थी में से 44 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 02 अनुपस्थित रहे तथा वोकेशनल कोर्स में आवंटित कुल 48 परीक्षार्थी में से 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, एवं 01 अनुपस्थित रहें।