-जिला के 7.22 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी दो बूंद दवा।
-सफल कार्यान्वयन को ले लगायी गयी 2028 टीम।
#MNN@24X7 दरभंगा,18 सितंबर। जिला के सभी प्रखंडों में सोमवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जायेगी. यह अभियान पांच दिवसीय होगा. पांच दिनों के बाद अंतिम दिन छूटे हुये बच्चों को पोलियो से बचाव के लिये दो बुंद खुराक पिलायी जायेगी. इसके तहत सात लाख 22 हजार 942 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी.
अभियान के सफल मॉनिटरिंग के लिये 639 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. विभाग की ओर से इस कार्य के लिये 1742 हाउस टू हाउस, 159 ट्रांजिट, 52 मोबाइल टीम व 75 वन मैन टीम को लगाया गया है. इस प्रकार कुल 2028 टीम कार्यस्थल पर दवा पिलायेंगे. इसे लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.
विदित हो कि पांच वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ- साथ राज्य सरकार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इसकी शुरुआत की गयी है. विभाग की ओर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिये सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं.
पांच साल तक के बच्चे को पिलाएं खुराक-
डीआईओ डॉ एके मिश्रा ने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है, जिससे बचाव के लिए अभियान चलाकर पोलियो की दो बूंद खुराक शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पिलाई जाती है. 19 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है. इस दौरान जिले के सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक जरूर पिलाएं, ताकि पोलियो होने की संभावनाओं को खत्म किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस अभियान में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया सहित अन्य सहयोगी संस्थाएं अहम योगदान निभाएंगे.
पोलियो अभियान में लगायी गयी टीम व टार्गेट-
प्रखंड लक्षित बच्चे लगायी गयी टीम
अलीनगर 25353
62
बहादुरपुर 52076 124
बहेड़ी 52253 155
बेनीपुर 45623 120
बिरौल 50551 156
दरभंगा (ग्रामीण) 50050 140
दरभंगा (शहरी) 65415 145
घनश्यामपुर 23808 74
गौड़ाबौराम 27584 78
हनुमाननगर 28522 79
हायाघाट 27586 80
जाले 49657 126
केवटी 47520 135
किरतपुर 14386 63
कुशेश्वर स्थान इस्ट 22280 87
मनीगाछी 38845 105
सतीघाट 28348 91
सिंहवाड़ा 50635 146
तारडीह 22450 62