दरभंगा। अक्सर हम ऐसी खबरें पढ़ते हैं जिसमें कहा जाता है कि अगर आपके पास कोई पुराना सिक्का रखा है तो वो आपको लखपति या करोड़पति बना सकता है. ऐसा सुनते ही शायद आप भी तुरंत अपने घर में रखे बेहद पुराने सिक्के और नोट पर नजर दौड़ाने लग जाते होंगे. लेकिन बता दें कि हर पुराना सिक्का आपको सिर्फ मालामाल ही नहीं करता बल्कि कई बार उनकी कीमत आपके अनुमानों से भी काफी ज्यादा निकलती है.
वही दरभंगा के एक अफ़रोज़ नाम के युवक जो कि दरभंगा के रहने वाले हैं उन्होंने दावा किया हैं कि उनके पास ईस्ट इंडिया कम्पनी के द्वारा सन 1717 ईस्वी का हाफ़ अना का सिक्का हैं जो की उनके पूर्वज के द्वारा उनके वंशज को मिलते आ रहा हैं जहाँ अब ये सिक्का आज उनके पास हैं वही अब उनका आर्थिक स्तिथि अच्छी नही हैं जिसके कारण वो इस सिक्का को बेचना चाहता है। वही अफ़रोज़ ने कहाँ है की जो भी व्यक्ति ये सिक्का ख़रीदने में इच्छुक हैं वे लोग इसको हमसे ख़रीद सकते हैं।
04 Apr 2022