खबरिया। दरभंगा में सरकारी नौकरी के नाम पर कई युवक युवती हुए ठगी का शिकार ! फिर विरोध करने पर इनपर हुआ लात घुसो से वार ।

जी हाँ दरभंगा शहर के विश्यविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाका नंबर 1 के पास स्थित एक विवाह भवन में ग्लेज प्राइवेट इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा चार दर्जन से अधिक युवक युवती से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹25000 ठगी करने का मामला सामने आया हैं,जहाँ कुछ युवक थाने पर पहुँचकर मामला दर्ज करवाया है। वही युवक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया हैं कि हम लोग करीब 45 की संख्या में हैं जहाँ हमसबो से एक निजी कम्पनी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येंक लोग से ₹25000 ले लिया है।जब हमलोगों को शक हुआ कि ये लोग ठगी कर रहे हैं फिर हम में से कुछ युवक ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने हमसे मारपीट भी किया। इधर विश्यविद्यालय थाना को जब इस मामला पता चला तो थाने की पुलिसकर्मियों ने तत्पारता दिखाते हुई 4 लोगों को बुलाकर थाना पर पूछताछ के लिए लेकर आयी !