#MNN@24X7 दरभंगा, भालपट्टी ओ 0पी0 अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप एक सोमवार के सुबह शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पाते ही भालपट्टी ओ0पी0 अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जहां सब की पहचान Ranna निवासी गुलटेन सदाय के रूप में हुआ है।

घटना की सूचना पाते हैं सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पहुंचे घटना की गहन जांच एवं पूछताछ किया जहां उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि देखने से हत्या प्रतीत हो रहा है। किंतु डॉग एस्कॉर्ट एवं एफएसएलआर टेक्निकल सेल की टीम को मौके पर बुलाकर इसे वैज्ञानिक तरीके से जांच करवाया जा रहा है हलाकी। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत का पता चल पाएगा।

सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं स्ववान दस्त एवं टेक्निकल सेल भी एवं एफएसएल पहुंच कर घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दिया है।

मृतक के पुत्र धनिक सदय ने बतलाया कि कुछ दिन पूर्व हम लोगों के साथ नैनाघाट निवासी गूगली शाह के पुत्र रामकुमार शाह के साथ विवाद हुआ था।जिसके बाद रामकुमार शाह के द्वारा यह कहा गया था कि तुम मेरे पिता के साथ जिस तरह से मारपीट किए हो उसी तरीके से हम तुम्हारे बाप की हत्या कर देंगे जिसकी आशंका पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं परिजन का कहना है की मेरे पिता का हत्या इन्ही लोगों के द्वारा कर दिया गया है।

मौके पर नैनाघाट के माले नेता पप्पू खॉ ने बताया कि इस इलाके में हत्या का जॉन बनता जा रहा है अपराधी अपने आप को इसे सुरक्षित जॉन महसूस कर रहे हैं कुछ दिन पूर्व पूजा देवी की हत्या निर्मम तरीके से कर दिया गया था उसी तरीके से आज गुलटेन सदाय का हत्या अपराधी के द्वारा कर दिया गया है इस घटना को जल्द से जल्द उद्वेदन किया जाए।