#MNN@24X7 दरभंगा। प्रदेश में अभी अत्यधिक शीतलहर का प्रकोप है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम का मैराथन सफाई अभियान लगातार चल रहा है।

जैसा कि हम जानते हैं कि रात के 9:00 बजे से चिन्हित व्यवसायिक स्थलों की साफ-सफाई और कचरा उठाव का काम प्रारंभ हो जाता है। इस कार्य के लिए नगर आयुक्त कुमार गौरव के आदेश पर अपर नगर आयुक्त सुधांशु कुमार ने एजेंसी के मजदूरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु रात्रि सफाई प्रभारी, कुलदीप कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। चुंकि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।

कल रात्री भी लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक सहित शहर के मुख्य स्थानों से कचरा उठाओ अभियान लगातार जारी रहा।


इसके लिए देर रात ठंड की परवाह किए बिना सफाई कर्मी लगातार सड़कों की सफाई में जुटे रहे। इनके इसी मेहनत के बल पर हम नगरवासी सुबह सवेरे स्वच्छ हवा में सांस ले पाते हैं।क्योंकि इस कड़ाके की ठंड के बावजूद ये सफाईकर्मी अपने अपने कार्य में लगे रहते हैं। इस सबके बीच लगातार इनके कार्यों की सुधि नगर प्रबंधक के द्वारा भी ली जा रही है।


इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात्रि कड़ाके कि ठंड में शहर में रात्रिकालीन साफ़-सफाई कार्य एवं कर्मचारियों के हाल-चाल और व्यवस्था की जानकारी हेतु नगर प्रबंधक ने रात्रि प्रभारी कुलदीप कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया। नगर प्रबंधक महोदय को मुआयना करते देख सफाईकर्मी उत्साहित हो इस ठंड में भी अपने कार्यों को और भी तन्मयता से करते दिखे।

नगर प्रबंधक महोदय ने दरभंगा शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे कार्यों का मुआयना किया। साथ ही बेहतर साफ-सफाई हेतु रात्रीकालीन प्रभारी को उचित दिशा निर्देश भी दिया।