सिविल सर्जन द्वारा नजायज वसूली कर गंगापुर में आरएसबी हेल्थ केयर अस्पताल चलवाने की चर्चा, हो जांच व कारवाई- माले।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 14 सितंबर, दुष्कर्म के आरोपी फर्जी भगवा चिकित्सक डा० संजय कुमार संजू का पिस्टल एवं बंदूक लहराते हुए लेडी गार्ड के साथ विडियो वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन इसकी जांच कर कारवाई करें।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि गंगापुर दुष्कर्म कांड के दौरान नर्स द्वारा चिकित्सक का प्राईवेट पार्ट काटे जाने की बहुचर्चित घटना के बाद फेसबुक, वाट्सएप एवं मीडिया में भी चिकित्सक के हाथ में पिस्टल एवं बंदूक लहराते हुए फोटो वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन जांच कर कारवाई करें।
उन्होंने कहा है कि चिकित्सक का क्षेत्र में शराब, शबाब एवं हथियार का शौकीन होने की चर्चा है। चिकित्सक को जानने वालों ने चिकित्सक के पास एक भी लाईसेंसी हथियार नहीं होना बताया है तो प्रश्न यज्ञ उठता है कि चिकित्सक के पास हथियार कहां से आया। क्या चोरी-छिपे शराब, शबाब एवं हथियार का तस्करी किया जा रहा था। अगर उच्च स्तरीय जांच टीम से जांच कराया जाता है तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।
माले नेता ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि सिविल सर्जन द्वारा वसूली कर वर्षों से बिना लाईसेंस के आरबीएस हेल्थ केयर अस्पताल चलाया जा रहा था जहां कमीशन पर पेशेंट लाकर धड़ल्ले से आपरेशन किया जा रहा था। माले नेता ने बांदे के नथुनी राय, ताजपुर के शोभा देवी का इसी अस्पताल में असफल आपरेशन होना बताया है।