#MNN@24X7 समस्तीपुर कल गुरुवार को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक पर इंदिरा स्मारक कमिटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोo फिरोज अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि देश के विकास में आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री स्वo इंदिरा गांधी की भूमिका बेहद अहम रही है l उन्होंने आत्मनिर्भरता बढ़ाने और बाहरी सहायता पर निर्भरता कम करने के लिए आर्थिक सुधार किए l बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे भारतीय बैंकिंग प्रणाली मज़बूत हुई। उन्होंने कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति की शुरुआत की, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को समान अधिकार दिए और खेतिहर महिला मज़दूरों को पुरुषों के बराबर वेतन देने का कानून बनाया l उन्होंने कामकाजी महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं l वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के समर्थन में पाकिस्तान के साथ युद्ध किया, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश को आज़ादी मिली l अपने अध्यक्षीय संबोधन के क्रम में ठाकुर मनोज भारद्वाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के ज़रिए सियाचिन पर भारत का कब्ज़ा कराया l उन्होंने 1974 में परमाणु परीक्षण किया, जिससे दुनिया हैरत में रही।

मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, वरीय कांग्रेस उपाध्यक्ष रंजन शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉo सूरज दास, राजद महासचिव मोo परवेज आलम, वरीय कांग्रेस नेता बच्चा बाबू गिरी, देविता देवी गुप्ता, विश्वनाथ हजारी, सूरज राम, अधिवक्ता उपेंद्रनाथ तिवारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोo फिरोज अंसारी, राजद नेता मोo आसिफ इकबाल, कृष्णा कुमार राय, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।