सभी रोजगार इच्छुक बेरोजगारों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना होगा अनिवार्य।@MNN24X7

#MNN@24X7 दरभंगा, 19 जून, नियोजन पदाधिकारी,अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आईटीआई केंपस रामनगर लहेरियासराय में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 2023 का आयोजन किया जाना है।
    
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक जिले में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन करती आ रही है, वर्ष 2023 की शुरूआत दरभंगा जिले से हो रही है जहाँ रोजगार मेले का आयोजन 23 एवं 24 जून को सरकारी आईटीआई कैंपस, रामनगर लहेरियासराय में आयोजित होगा। ज्ञात हो कि दरभंगा जिले के साथ एक प्रमंडल भी है,इसलिए लोगों को सुविधा देते हुए विभाग प्रमंडल स्तर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन करती है।
    
सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा, आशीष आनंद ने बताया कि बीते वर्ष 25 व 26 मई 2022 को श्रम संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा प्रमंडलीय स्तर पर दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 28 नियोजको ने 1124 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया था।
    
आशीष आनंद ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा वर्ष 2023 के रोजगार मेले में लगभग 40 नियोजको द्वारा विभिन्न क्षेत्र के अभ्यर्थीयों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है एवं इस मेले में 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थीयों के लिए नियोजक रिक्तिया लेकर आ रहे हैं।
    
अभ्यथीयों का NCS पर पंजीकरण अनिवार्य है, इस लिए जिन्होंने अपना पंजीकरण करवा रखा है, वे अपना एनसीएस आईडी नोट करते हुए मेले में उपस्थित हो सकते हैं। वैसे लोग जो एनसीएस पर पंजीकृत नहीं हैं, उनका पंजीकरण अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा मेले में करवा दिया जायेगा।
     
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के रोजगार मेले में वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, एसबीआई लाइव, जी4 सिक्योरिटीज, एजाइल सिक्योरिटीज, चैतन्या फाइनेंस, शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टीलाइजर जैसी प्रसिद्ध कंपनीयाँ नियोजन उपलब्ध करायेगीं।
      
अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभाग खासकर प्रयासरत है। नियोजनालय ने जिले में स्थित विभिन्न उद्योगो एवं कंपनीयों से अपनी रोजगार रिक्तीयों साझा कर मेले में भागीदारी लेने के लिए आमंत्रित किया है।
    
विभिन्न नियोजकों के साथ जिला स्तर से अलग-अलग विभाग केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण संबंधित सभी जरूरी जानकारी अभ्यर्थियों से साझा करेगें, जिससे उन्हें अपने जीवन के लिए एक उचित मार्गदर्शन मिल सके।
   
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी 20 लाख रोजगार उपलब्ध कराने की ओर एक सकारात्मक एवं अहम कदम है। बेरोजगार युवा 23 व 24 जून 2023 को रोजगार मेले में शामिल होकर अपने सफल जीवन की ओर कदम बढाकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकते हैं।