#MNN@24X7 पटना, लगभग दशक भर पहले जिस सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में दरभंगा के चर्चित युवा नेता सह वार्ड पार्षद नफ़ीसूल हक़ रिंकु ने नीतीश कुमार की जदयू को अलविदा कहा था उसके बाद वह किसी भी दल में शामिल नहीं हुए । अपनी सक्ष्मता के अनुसार व्यक्तिगत रूप से जनसेवा करते रहे और समाज में अपनी स्वच्छ ओर सशक्त छवी बनायी । जिसका नतीजा है कि आज नफ़ीसुल हक़ रिंकु दरभंगा शहर कि राजनीति का केंद्र बिंदु बन गए है । ख़ुद पार्षद है और साथ ही पत्नी को भी गृह वार्ड से पार्षद बनाए हुए हैं । वर्तमान में नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी हैं । लेकिन सर्वदलीय राजनीति करने वाले रिंकु ने रविवार को आखिरकार गहन मंथन के बाद पटना में राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव , पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कि मौजूदगी में राज़्यसभा सांसद मीसा भारती के हाथों राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहन करली ।
आपको बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ़ फ़ातमी और पूर्व विधायक डॉ फ़राज फ़ातमी ने भी आज ही राजद में घर वापसी की है । राजद की सदस्यता लेने के बाद रिंकु ने कहा कि समय आ गया है कि इस देश से सांप्रदायिक ताक़तों को उखाड़ फेंका जाए जिसके लिये यह जरूरी था कि धर्मनिर्पेक्ष ताक़तों को मजबूत किया जाए । रिंकु ने आगे कहा कि वर्तमान प्रस्थिति में लालू यादव से अधिक भरोसेमंद कोई और सेलुलर शक्ति नहीं है इसलिए आज उन्होंने राजद की सदस्यता ली है।