#MNN@24X7 पटना, आज पटना में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में संगठन का एक शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात किया है।

साथ ही दिनाँक 07-01-2024 को पटना में सम्पन्न हुई संगठन के राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पुनः बिहार के लाखों शिक्षकों की ओर से 08 सूत्री ज्ञापन वित्तमंत्री को सौंप कर शीघ्र ही सभी शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने, विद्यालय के समय-सारणी और अवकाश तालिका में सुधार करने की पुरजोर माँग की गई है। इस दौरान नई बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली- 2023 पर चर्चा करते हुए नियमावली में व्याप्त सभी विसंगतियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करवाते हुए शीघ्र निराकरण करवाने का आग्रह किया गया है।

वार्ता के दौरान बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामचंद्र रॉय, प्रदेश सचिव सह समस्तीपुर जिला महासचिव कुमार गौरव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जमुई जिलाध्यक्ष श्री रवि कुमार यादव, सरायरंजन प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, जिला प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल, विधि सलाहकार डॉ कमलेश कुमार रॉय, आदि उपस्थित थे।