#MNN@24X7 दरभंगा,05 अक्टूबर- माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा सी.डब्लु.जे.सी. सं. -12514/2022, सुनील कुमार, पिता- श्याम नन्दन राय, पता – पहाड़पुर, पुलिस कॉलोनी, अनिशाबाद, पटना बनाम (V/S) बिहार सरकार एवं अन्य तथा अन्य समरूप वाद में 04 अक्टूबर 2022 को पारित न्यायादेश की कडिका 135 (i) में दिए गए आदेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार  द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की प्रक्रिया/तैयारी में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता होने के फलस्वरूप प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए क्रमश : दिनांक -10 अक्टूबर 2022 एवं 20 अक्टूबर 2022 को निर्धारित मतदान की तिथि को तत्काल स्थगित किया गया है तथा कहा कि स्थगित निर्वाचन की अगली तिथि पुनः कालक्रम में सूचित किया जायेगा।