दरभंगा। जिसमें सभी को योग के महत्व के बारे में बताया गया। जिसमें वरिष्ठ नर्तक श्री मोहित खंडेलवाल जी ने बताया कि योग स्वास्थ्य जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानी को दूर करना योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को बढ़ाकर आत्मज्ञान की प्राप्ति करवाता है। योग करने से हमें अच्छी नींद आती है तथा हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है।
मैं आप सभी को योग् दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं आप सभी लोग निरोग रहे ।ईश्वर से सदा यही प्रार्थना करता हूं। इस अवसर पर गणेश वंदना,ओम शंभू, नमो नमो दुर्गे सुख करनी ,आई गिरी नंदिनी पर प्रस्तुति हुई जिसमें प्रीति कुमारी,स्वस्ति कुमारी ,लवली कुमारी, रिमझिम कुमारी, प्रणाली झा, आंचल कुमारी, आकृति कुमारी, श्रेया, रितिका झा, अंशिका कुमारी, हर्ष प्रिया, तन्वी कर्ण,राजीव कुमार मोजुद् रहे।
संस्था चेयरमैन श्रीमती ममता खंडेलवाल जी ने योग के महत्व को बताया कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है।श्री राकेश कुमार राय जी ने अपना मूल्यवान समय नटराज डांस एकेडमी को दिया जिसमें उन्होंने बताया योग से सभी प्रकार के रोग से लड़ने की ताकत मिलती है योग सकारात्मक जिंदगी को जीना सिखाता है।
योग आंतरिक शक्ति प्रदान करता है बच्चों के पढ़ाई में, बड़े बुजुर्गों को ध्यान केंद्रित करने में ,दिल की बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं अच्छी नींद रोग प्रतिरोधक क्षमता और हमेशा तरोताजा महसूस कराना यह सब शामिल है किसी भी तरह के मानसिक बीमारी या शरीर में दर्द को कम करता है कुल मिलाकर हमको हंसना सिखाता है।
21 Jun 2022