पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक जिला पदाधिकारी के न्यायालय कक्ष में होगा नाम-निर्देशन का कार्य
नाम निर्देशन कोषांग के सर्म्पूण प्रभार में रहेंगे नगर आयुक्त
#MNN@24X7 दरभंगा, 13 अप्रैल, लोक सभा आम निर्वाचन निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 18 अप्रैल 2024 (बृहस्पतिवार) से 25 अप्रैल 2024 (बृहस्पतिवार) तक 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न के बीच दरभंगा, समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन का कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि
● अधिसूचना जारी होने की तिथि – 18.04.2024(बृहस्पतिवार)
● नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि – 25.04.2024(बृहस्पतिवार)
● नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा करने की तिथि – 26.04.2024(शुक्रवार)
● अभ्यर्थिताएँ वापस लेने की अंतिम तिथि – 29.04.2024(सोमवार)
● मतदान की तिथि – 13.05.2024(सोमवार)
● मतगणना की तिथि – 04.06.2024 (मंगलवार) निर्धारित है।
निर्वाची पदाधिकारी, 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजीव रौशन द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को अधिसूचना जारी होने की तिथि को हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्ररूप – 1 में सूचना तैयार कराकर सभी निर्दिष्ट स्थानों पर प्रकाशित कराने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही नाम निर्देशन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों/गतिविधियों में निर्वाची पदाधिकारी, 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को सहयोग करने के लिए अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपुर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर दरभंगा की प्रतिनियुक्ति की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन से संबंधित सभी प्रकार के प्रतिवेदन, नाम-निर्देशन पत्र, प्ररूप – 26 में शपथ पत्र आदि को पोर्टल पर ससमय अपलोड करने का निर्देश जिला आई. मैनेजर श्रीमती पूजा को दी गई है।
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि उक्त अवधि में निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के 200 मीटर के दायरे में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु धारा – 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे।
नामांकन के समय नामांकन कक्ष के बाहर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भगौड़े/फरार अपराधिरियों की सूची रखने का निर्देश दिया गया, ताकि नामांकन के समय में इसका सत्यापन कर यदि ऐसे अपराधी नामांकन करने आते है, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
नाम निर्देशन कोषांग के सम्पूर्ण प्रभार में नगर आयुक्त कुमार गौरव रहेंगे, जो नामांकन कोषांग से संबंधित सम्पूर्ण कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करते रहेंगे।