#MNN@24X7 दरभंगा – जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दरभंगा शहर के नाका नम्बर – 01 के समीप नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यालय परिसर में अवस्थित 04 एकड़ क्षेत्रफल वाले तालाब में ब्रेडा एजेंसी के माध्यम से 02 मेगावाट क्षमता वाला (सौर ऊर्जा) सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है।
यह बिहार का पहला सोलर पावर प्लांट आधारित तैरता बिजली घर है, इस प्लांट में नीचे मछली का पालन और ऊपर बिजली उत्पादन किया जा रहा है, जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बारीकी से इसका अवलोकन किया गया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संतुलन के लिए तथा पारम्परिक ऊर्जा पर निरर्भता को कम करने के लिए यह एक अच्छी योजना है। तालाब में मछली पालन भी किया जा रहा है और बिजली का उत्पादन भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि दरभंगा के अन्य बड़े तालाबों पर भी इस तरह का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाए।
उक्त अवसर पर संबंधित अभियंतागण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
29 Dec 2022