जन सुराज पदयात्रा – 12वां दिन।

#MNN@24X7 पश्चिम चंपारण, मैनाटांड़। प्रशांत किशोर ने आज सुबह जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के मैनाटांड़ प्रखंड के शिविर सभा में प्रार्थना सभा से की। इसके बाद प्रशांत किशोर समेत पदयात्रियों ने मैनटांड बेलवा टोला में स्थानीय लोगों के साथ पौधारोपण किया व जन सुराज विचार की सोच पर चर्चा की।

साथ ही प्रशांत किशोर ने स्थानीय महिलाओं से बात करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान इसलिए नहीं होता क्योंकि आप लोग धर्म व जाति के नाम पर वोट दे देते हैं, और उसे राजा बना देते हैं। खुद राजा हेलिकॉप्टर में सफ़र करते है और आपको लड़कों को जमीन पर चप्पल भी नसीब नहीं होती है। अगली बार वोट देते समय ये याद रखिएगा की नेताओं के भरोसे मत रहिए, अपने बच्चों की चिंता खुद कीजिए।