#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पुराने जमाने में क़िस्से कहानियों में सुना था कि राजा भेष बदलकर अपने राज्य में निकलते थे अपनी प्रजा का हाल जानने कि प्रजा सुखी है या नहीं। लेकिन आज हम जिसको बटन दबाकर राजा बना रहे हैं, रात में आने कि बात छोड़ दीजिए वो दिन में भी सुध लेने नहीं आ रहा है। कभी दिन में गलती से आ भी जाता है तो इतनी पुलिस और सुरक्षा लेकर चलता है, हमसे भेंट ही नहीं हो पाती है। नेता सुरक्षा के नाम पर इतनी पुलिस लेकर घूम रहे हैं कि जनता से सामना ही नहीं हो पाता है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पिछले 190 दिन से ज़्यादा बिहार के गाँव-गाँव घूम रहे हैं। इतनी बड़ी व्यवस्था है लेकिन हमारे साथ एक भी सिपाही नहीं है। हमको आज तक किसी ने गाली भी नहीं दी है। नेता जो सुरक्षा लेकर चलता है, वो इसलिए चलता है ताकि आप उससे पूछ ना लें कि आपने जो वादा किया था उसका क्या हुआ। इसलिए नेता आपसे बचने के लिए सुरक्षा लेकर चलता है।