#MNN@24X7 दरभंगा,30सितंबर, दरभंगा जिलावासियों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा जिले में विशाल स्वच्छ भारत 2.0 अभियान की शुरुआत 01 अक्तूबर 2022 से की जा रही है। जो, 31 अक्तूबर 2022 तक संचालित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा के जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिले भर में पूरे अक्तूबर माह स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जाएगा।
        
स्वच्छता अभियान 2.0 अभियान के बारे में विस्तार से बात करते हुए जिला परियोजना अधिकारी – नमामि गंगे फारूक इमाम ने बताया कि स्वच्छता अभियान 2.0 में एन०वाई०के० के स्वंयसेवक, गंगा दूत, एन० एस० एस० स्वंयसेवक, एनसीसी कैडेट, युवा क्लब के सदस्य वृहद स्तर पर भाग लेंगे।
    
श्री इमाम ने आगे बात करते हुए बताया की स्वच्छता अभियान 2.0 का प्रारंभ 01 अक्तूबर को ओल्ड एज होम में स्वच्छता के साथ होगा, उसके बाद झुग्गी बस्ती, गांव टोला के सड़क, दुर्गा पूजा के पंडाल, स्वतंत्रता सेनानी के गांव, अस्पताल, हाट बाजार , शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस डिपो इत्यादि में प्रत्येक दिन अभियान पूरे महीने चलता रहेगा। स्वच्छता अभियान का आयोजन ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में किया जायेगा।
     
अनुपयोगी प्लास्टिक  को एन०वाई०के० के स्वंयसेवक, गंगा दूत, एन० एस० एस० स्वंयसेवक, एनसीसी कैडेट, युवा क्लब के सदस्यय इकट्ठा करेंगे एवं इसे ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं शहरी क्षेत्र में नगर निगम के प्रतिनिधियों के साथ तालमेल कर इसका उचित निपटारा करेंगे।
       
उक्त अभियान में भाग लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा को नेहरू युवा केन्द्र, दरभंगा द्वारा समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।