#MNN@24X7 मधुबनी /30 सितंबर, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र नगर भवन मधुबनी के प्रागंन में सर्वोप्रयास संस्थान के सचिव निर्मला के अध्यक्षता में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप मधुबनी /यूनिसेफ द्वारा जिले में कार्यरत सभी गैर सरकारी संगठनों एवं डोनर एजेंसी की एक जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई हैं , जिला समन्वयक कमल कामत ने सभी सदस्यों को स्वागत परिचय के उपरांत बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के भूमिका तथा मधुबनी चैप्टर द्वारा जिला में की जा रही आपदा पूर्व तैयारी, जिला स्तरीय समन्वयन सेल का संचालन, विभागों के साथ समन्वयन एवं कोविड टीकाकरण कार्य तथा वर्तमान सुखाड की गंभीर समस्या पर कार्य एवं रणनीति को प्रस्तुत किया।

जिला चैप्टर के सदस्य संस्था वाटर ऐड, कोरस्टोन, फीहा फाउंडेशन, एफिकोर, प्रथम, सर्वोप्रयास संस्थान, बिहार सेवा समिति, चाइल्डलाइन, गूंजे ग्राम, सखी, महिला विकास आश्रम, विश्व भारती विकास, आदर्श महिला मंडल एवं उज्वल महिला उत्त्थान के सचिव तथा कार्यकर्त्ता ने अपनी कार्य उपलब्धियाँ तथा चुनौतियों को विस्तृत रूप से साझा किया।

इन बिन्दुओं पर लिया गया निर्णय:

अक्टूबर के दुतीय सप्ताह में जिला स्तरीय गैर सरकारी एवं सरकारी विभागों के साथ समन्वयन बैठक का आयोजन, बैठक में कार्यरत संगठनों के बीच आपसी परिचय और संवाद, संस्थाओं के क्रियाकलापों को एक मंच पर साझा करना, संस्थाओं की एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करना, सदस्य संस्थाओं के सदस्यों / कर्मियों की क्षमता वर्धन, संस्थाओं की प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजित करना है, बाढ़ तथा सुखाड़ आपदा पूर्व तैयारी कार्य में जिला प्रशासन को सहयोगतथा अपनी भूमिका सुनिश्चित करना,संस्थाओं के वॉलंटियर का एनडीआरएफ एवं रेडक्रास टीम द्वारा लाइफ सेविंग स्किल पर प्रशिक्षण करवाना, जल जीवन हरियाली मिशन, सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन, जोखिम सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण , आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा बाल संरक्षण के मुद्दे पर जिला प्रशासन को सहयोग करना हैं।

बैठक में रश्मि कुमारी,अशोक मोहिते ,सफिउद्दीन,चिरंजीत ,शशिरंजन,रविन्द्र रमण,रानी ,तारानंद ठाकुर सनेहा महिमा एवं श्रवण कुमार सहित कुल 30 व्यक्ति ने प्रतिभाग किया l