10 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा रग्बी फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम।
#MNN@24X7 दरभंगा, 12 जनवरी, जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने खेल प्राधिकरण से आये प्रशिक्षकों की देख-रेख में जमकर पसीना बहाया।
उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक 15 दिवसीय रग्बी फुटबॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, इसमें पूरे बिहार राज्य से चयनित खिलाड़ी अण्डर – 17 (बालक/बालिका) में 18-18 खिलाड़ियों तथा अण्डर – 19 (बालक/बालिका) में 18-18 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिन्हें चार प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन खिलाड़ियों के अंदर वह जज्बा दिखाई पड़ने लगा है, जिससे बिहार की टीम पदक जीतने के करीब होगी।
उन्होंने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अण्डर -17 एवं अण्डर – 19) रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक पुणे में किया जाना है।
उन्होंने बताया कि अण्डर – 17 (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक गौरव कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पटना तथा अण्डर – 17 (बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक दीपक कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी, भोजपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं अण्डर – 19 (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक अरमान आलम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पटना तथा वहीं अण्डर – 19 (बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक वैभव कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी, पटना द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।