#MNN@24X7 पटना, घना कोहरा व बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण पटना सहित प्रदेश में शीत दिवस की स्थिति बीते कई दिनों से बनी हुई है। पटना सहित अधिसंख्य भागों में घना कोहरा व शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अभी विशेष बदलाव के आसार नहीं है। प्रदेश में 26 जनवरी तक ठंड ईसी तरह रहने की संभावना है।
सोमवार को पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान में भारी गिरावट आने के कारण सोमवार को पटना सहित नौ शहर का न्यूनतम तापमान जम्मू शहर से भी कम रहा। जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं पटना समेत दरभंगा,फारबिसगंज, मोतिहारी, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, अगवानपुर, गया, भागलपुर, छपरा, बक्सर, औरंगाबाद, नवादा व कैमूर शीत दिवस की चपेट में रहे।