#MNN@24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि लगातार चौथी बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बी एड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 2023 पूर्णियाँ क्षेत्रान्तर्गत कुल 25 केंद्रों पर पूर्णरूपेण कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई।कुल 14 महिला परीक्षा केंद्र पर 5801 महिला अभ्यर्थियों के सापेक्ष 5336 ने परीक्षा दिया जो 91.98 प्रतिशत रहा।जबकि कुल 11 पुरुष परीक्षा केंद्रों पर 4713 पुरुष अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4213 ने परीक्षा दिया जो 89.39 प्रतिशत रहा।कुल मिलाकर 10514 अभ्यर्थियों के सापेक्ष कुल 9549 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
इस प्रकार 90.82 प्रतिशत सम्पूर्ण उपस्थिति दर्ज की गई। उक्त जानकारी नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह ने दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु माननीय कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने पूर्णियाँ जिला प्रशासन, राजभवन के विशिष्ट पर्यवेक्षक श्री सैयद अख्तर,एल एन एम यू दरभंगा के पर्यवेक्षकों डॉ संजीत झा व डॉ अमृत झा प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन झा व विश्विद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षको,सचल दल सदस्यो, पर्यवेक्षको, केंद्राधीक्षकों, सहायक केंद्राधीक्षक ओं, वीक्षकों, नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह, नोडल कोर कमेटी के सदस्यों असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार प्रवीण, डॉ आशुतोष सिंह, हर्षवर्द्धन कुमार व मो इलियास,सुजीत कुमार को धनयवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं दी है।
कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने भी परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी कर्मियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं व्यक्त की है।
08 Apr 2023