किल्लत के दौड़ में भी संघर्ष के माध्यम से क्षेत्रवासी को खाद, बीज, बिजली, पानी, मुआवजा, सब्सिडी दिलाया हूँ, मतदाता का आशीर्वाद मिलेगा- आसिफ होदा।

ताजपुर/समस्तीपुर 27 मई, किल्लत के दौर में भी संघर्ष के माध्यम से किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध कराया हूँ। किसान सब्सिडी, फसल क्षति मुआवजा, फसल खरीद का लाभ किसानों को दिलाया हूँ। संघर्ष कर बिजली- पानी दिलाया हूँ। एक प्रतिनिधि के बतौर जनता के सुख- दुख में साथ रहा हूँ। मतदाता का आशीर्वाद मिलेगा। ये बातें प्रखण्ड के शाहपुर बघौनी पैक्स अध्यक्ष पद पर शनिवार को समर्थकों के साथ नामांकन के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह उम्मीदवार आसिफ होदा ने कहा।

बघौनी स्थित पैक्स से शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचकर तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अध्यक्ष पद पर नामांकन कराया। नामांकन कक्ष से बाहर निकलकर उन्होंने मतदाताओं, समर्थकों अभिवादन किया।

मूर्खों को जब आप मंत्री बना देते हैं, तो उनको लगेगा ही एक साइन पर 10 लाख लोगों को नौकरी मिल जाएगी, उनके बाबूजी का राजतंत्र है क्या?-प्रशांत किशोर।@MNN24X7


इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गये सवालों का उत्तर देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि चाहे किल्लत के वक्त किसानों को खाद मुहैया कराने का सवाल हो, फसल खरीद का लाभ किसानों को दिलाने का सवाल हो या फिर क्षेत्रवासियों के सुख- दुख, बिजली, पानी, फसल क्षति मुआवजा, किसान सब्सिडी आदि दिलाने का सवाल हो, मैं हमेशा सक्रिय रहा हूँ। मतदाताओं का मुझे भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।

मौके पर मो० परवेज, पैक्स अध्यक्ष मो० कुर्बान, पैक्स अध्यक्ष मो० फिरदौस, पूर्व मुखिया मो० सनाउलहक, गोलू बाबू, पैक्स अध्यक्ष मो० जफर, मो० आजाद, ई० वसीम, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, मो० नौशाद तौहीदी, आसिफ एकबाल, शौकत अली, मो० सेराज, जावेद सदरी, मो० मुन्ना, राजद नेता मो० आफो, इनौस के मो० एजाज, माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दरभंगा में नशेड़ियों ने मचाया उत्पात, चूड़ी के दुकान में की तोड़फोड़।@MNN24X7


शाहपुर बघौनी पैक्स प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए समुंद्री देवी, उजाला परवीन, मो० खुर्शीद, खुशनुदी बेगम, मो० असफहान, शाहीन परवीन, साकिब मासूम, सुरेश पासवान, मो० एकलाख ने चुनाव पदाधिकारी सह श्रम अधिकारी रंजीत कुमार के समक्ष नामांकन कराया।