#MNN@24X7 दरभंगा, आज,5 नवंबर मिथिला विकास संघ के तत्वावधान में बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर कामेश्वर नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संकल्प सभा आयोजित की गई. बिप्लव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए सुजीत कुमार आचार्य ने कहा की बाबा की रचना मानव जीवन के सच को उजागर करती थी, इस क्रम में वे सत्ता और बिपक्ष की परवाह नहीँ करते थे. मो. सागीर नज्म गुड्डू ने कहा की बाबा प्रतिरोध की संस्कृति के साहित्यकार थे,
बरुन कुमार झा ने कहा की बाबा की रचना आम जन से जुड़ाव रखने वाली थी.राजीव कुमार यादव ने कहा कि बाबा का सम्पूर्ण जीवन शोषित, पीड़ित और बंचितों के अधिकार के लिए समर्पित रहा, अन्य वक्ता में मो शकील अहमद, दिनेश गंगवानी, लक्ष्मण चौधरी,गौड़ी कुमारी, अरुण आज़ाद, पवन शांडील्य, शरद सिंह, शंकर कुमार सिंह, संजय कुमार झा,अतुल कुमार, श्याम झा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रेषक सुजीत कुमार आचार्य।