भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होने बाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारियों के साथ बैठक सांसद गोपाल जी ठाकुर के नवटोलिया स्थिति निवास पर हुआ।
जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए अनेक कार्यक्रम को मूर्त रूप देना है। इसके तहत प्रधानमंत्री के जीवनी पर प्रदर्षनी, रक्त दान शिविर,प्रधानमंत्री को सुभकामनाएँ ,अभिनंदन पत्र,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,जल ही जीवन है घर घर अभियान, गंगा आरती, वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की यह सभी कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंड में आयोजित होंगे।
कार्यक्रम को सुंदर ढंग से आयोजन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा भाजपा ने तय किया है कि 14-20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ चलाया जाएगा क्योंकि उनके जीवन में सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के लिए जीने वाले शख्स हैं। उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से आज देश अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से खुद को काफी हद तक बचा पाया है। आज सभी लंबित समस्याओं का समय पर निपटारा कर लिया गया है।देश की अर्थव्यवस्था विश्व के पाँच देश के समूह में दर्ज हो चुका है
उन्होंने बिहार में बढती हुए बेगूसराय में घटित आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जिस जंगल राज को अंत करने के लिए 15 वर्षों तक संघर्ष किया आज वह फिर बिहार की धरती को कलंकित कर रहा है । राज्य की स्थिति दयनीय हो गई है इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के बजाए उन ताकतों से समझौता कर लिया है जो बिहार के विनाश के पर्याय है लेकिन भाजपा मूकदर्शक नहीं है ।भाजपा सरकार ने रहती है तो सिर्फ विकास करती है सरकार में नहीं रहने पर विरोधी दल की भूमिका जमकर निभाती है
सांसद गोपाल जी ठाकुर कड़े शब्दों में कहा सरकार सुधर जाएं और लंबित योजना को समय पर पूर्ण करें।
इस बैठक में केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ,हायाघाट के विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद,पूर्व विधानपार्षद अर्जुन सहनी, प्रदेशमंत्री धर्मशीला गुप्ता,ज्योतिकृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, संजीव साह ,अभय झा ,आदित्य नारायण मन्ना,उमेश चौधरी, डॉ आमोद झा ,मणिकांत मिश्र,सचिन जैन,अंजनी सहनी आदि शामिल थे।