#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा पूरी होने के बाद जनता मिलकर तय करेगी कि दल बनेगा या नहीं। पदयात्रा के दौरान अभी हमारा कोई दल नहीं है लेकिन शिक्षकों ने आवाज उठाई कि हमारी मदद की जाए तो उन्होंने अपना प्रत्याशी चुना, जन सुराज ने उनकी मदद की और वहाँ वो चुनाव जीत गए।
उन्होंने कहा कि अभी वैशाली में पदयात्रा हो रही है तो वैशाली के लोग चाहते हैं कि चुनाव लड़ना है और ईमानदार प्रत्याशी खड़ा होता है तो जन सुराज उनकी भी मदद करेगा। लेकिन उसके लिए आपको खड़ा होना होगा, आपको मेहनत करनी पड़ेगी। दल बनाकर चुनाव लड़ने का कोई भी सवाल नहीं है जब तक पदयात्रा पूरी नहीं हो जाती है, ये दावा भी नहीं किया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव से पहले पदयात्रा खत्म हो जाएगी।