#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे पूरे बिहार में पदयात्रा करनी है, चाहे इस पदयात्रा को पूरा करने में 1 साल लगे या 2 साल। पदयात्रा की रूप रेखा तैयार करते समय हमारा अनुमान था कि एक जिले को 20 से 25 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन आज एक जिलें में 50 से 60 दिन का समय लग रहा है। जन सुराज अभियान के तहत होने वाली इस पदयात्रा का मकसद कोई ऐसा आयोजन नहीं है कि जिसको एक निश्चित समय में पूरा किया जा सकता है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोगों ने तो देश में 6 महीने में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पूरी कर दी है, जबकि हम 6 महीने में चम्पारण से वैशाली तक ही यात्रा कर पाए हैं। हम को पदयात्रा ईमानदारी और शुद्धता से करनी है चाहे इसे सम्पूर्ण बिहार में करने में 1 साल लगे या 2 साल लग जाए।