#MNN@24X7 दरभंगा में एक बार फिर एक दिल को दहला देने वाली घटना घटी है।जहां एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के शक के आधार पर अपने पति को मार कर एक बोरे में बांध कर रख दिया।
जी हां यह बड़ी खबर दरभंगा शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दारु भट्टी के पास की है। जहां पुलिस को बोरे में बंद एक शव सड़क के किनारे से मिली। इधर बताया जा रहा है कि, लहेरियासराय थाना की पुलिस गश्ती टीम ने देर रात मेट्रो हॉस्पिटल के समीप सड़क किनारे एक बोरा को देखा। जिसके बाद संदेह के आधार पर उस बोरा को खोला गया,जब उसमें देखा गया तो एक शव बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने इस शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला पर यह आरोप लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के शक में उसने अपने पति को मारपीट के क्रम में जान से मार दिया और फिर एक बोरे में बांधकर अपने घर के बाहर रख दिया।ये महिला पुलिस को कई घंटे तक गुमराह करती रही लेकिन लगातार पूछताछ के बाद आरोपी महिला का झूठ पकड़ा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।