दरभंगा जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत मुफ्ती मोहल्ला से आज तीन ऐसे लूट गिरोह के सदस्यों को कोतवाली ओपी की पुलिस ने घटनास्थल पर ही धर दबोचा जहां पर यह लोग लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे !
maithilinewsnetwork
पूरा मामला दरभंगा जिला के कोतवाली ओपी अंतर्गत मुफ़्ती मोहल्ला का है जहां यह लोग अपने प्रक्रिया के अनुसार बर्तन और सोने की सफाई के बहाने एक घर में घुसा और फिर वहां इधर-उधर मौका की तलाश करते ही कीमती आभूषण और सम्मान को लेकर नौ दो ग्यारह होने लगे तो मोहल्लावासियों ने पकड़ कर ईसकी सूचना घटनास्थल पर से ही कोतवाली ओपी को दी गई और कोतवाली थाना प्रभारी अमरनाथ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और इस लूट गिरोह को धर दबोचा !

कोतवाली ओपी जैसे ही लूट गिरोह को लाया वैसे ही या खबर विश्वविद्यालय थाना को मिली तो विश्वविद्यालय थाना की फोर्स कोतवाली थाना पहुंची और विश्वविद्यालय थाना में दी गई पूर्व आवेदन के आधार पर जांच करना शुरू किया तो पता चला कि यह वही गिरोह है जिसने आज से 2 दिन पहले विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत एक महिला के घर में बर्तन और सोने की सफाई करने के बहाने घुसा मौका देखते ही भारी संख्या में सोना लेकर फरार हो गया जिसका आवेदन विश्वविद्यालय थाना में भी लंबित था !

अब दोनों थाना इस गिरोह की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है! वही बातें चले की कोतवाली थाना इस गिरोह से 1 पल्सर गाड़ी और कई प्रकार की समान भी जब्त किया है !यह तीन सदस्य का एक गिरोह है जो जिसमें दो कटिहार और एक भागलपुर का निवासी बताया जा रहा है!