#MNN@24X7 दरभंगा, 12 अक्टूबर 2022 :- मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा आज बहेड़ी प्रखण्ड के समधपुरा पंचायत का भ्रमण कर वहाँ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
  
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बकमंडल समधपुरा का निरीक्षण किया तथा उसी परिसर में संचालित आँगनवाड़ी केन्द्र व नल जल योजना का भी निरीक्षण किया गया।
  
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ गेहूँ कम पाया गया, इस संबंध में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, बहेड़ी को जन वितरण प्रणाली विक्रेता से कारणपृच्छा करने एवं निष्पादन करने का निर्देश दिए।
  
जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में संचालित नल-जल योजना का निरीक्षण किया गया, जो बन्द पाया गया एवं वार्ड नम्बर – 04 में नल-जल योजना चालू पाया गया। बहेड़ी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का गहन निरीक्षण किया गया।
  
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बहेड़ी में मखाना का प्रोसेसिंग करने वाले राज कुमार महतो के प्लांट का गहन अवलोकन किया, जहाँ मखाना का पैकिंग किया जा रहा था। गौरतलब है कि यहाँ से मखाना अब देश-विदेश भेजा जा रहा है।