#MNN@24X7 शिवहर, नेपाल के तराई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण बागमती नदी में फिर से जलस्तर की वृद्धि जारी है।
इस बाबत जदयू नेता नवनीत कुमार झा, जदयू श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब आलम, पूर्व छात्र अध्यक्ष दीपू पटेल, ऋषि कुमार, राधेश्याम कुमार, अनुराग कुमार, नरेंद्र यादव सहित कई अन्य जदयू नेता ने बागमती नदी के बेलवा घाट का निरीक्षण किया तथा बागमती नदी से उफनाई जल से प्रभावितों से मिले।
जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि बागमती नदी बेलवा घाट होकर दोस्तीयां, पिपराही घाट होते हुए डूबा घाट के रास्ते जिले के कई गांव को छूती हुई जाती है। जिले में बरसात हो रही है इससे किसानों को धान की फसल उपजाने भी बहुत बड़ी राहत मिल रही है।
वहीं, बागमती नदी के किनारे बसे नरकटिया गांव के लोगों का दयनीय स्थिति है। बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। नदी का पेटी पानी से भर चुका है, कभी भी उफना सकता है। जदयू नेता ने नरकटिया गांव के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। कहा कि हर संभव सहयोग आपको किया जायेगा।