#MNN@24X7 दरभंगा, आज,5 नवंबर, मिथिला विकास संघ के तत्वावधान में बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर कामेश्वरनगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संकल्प सभा आयोजित की गई. सुजीत कुमार आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए प्रो.उदय शंकर मिश्र ने कहा की बाबा की रचना मानव जीवन के सच को उजागर करती थी, इस क्रम में वे सत्ता और बिपक्ष की परवाह नहीँ करते थे. नेहरू और इंदिरा जी को अपने काव्य के माध्यम से आइना दिखाया। वहीं जयप्रकाश जी सम्पूर्ण क्रान्ति को सम्पूर्ण भ्रान्ति कहकर आलोचना की।
बरुन कुमार झा ने कहा की बाबा प्रतिरोध की संस्कृति के साहित्यकार थे, सरफ़राज़ अनवर ने कहा की बाबा की रचना आम जन से जुड़ाव रखने वाली थी.अजय कुमार झा ने कहा कि बाबा का सम्पूर्ण जीवन शोषित, पीड़ित और बंचितों के अधिकार के लिए समर्पित रहा, अन्य वक्ता में विकास आनंद ‘ मोनू’ , गोविन्द कुमार ‘श्याम जी’ संजय कुमार ‘लालू ‘ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।