#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते है जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो।
उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और अंबेड़कर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं। जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं, कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा भात खिलाकर वोट ले लेता है। और जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप 5 वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं।