लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 5 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के कौटिल्य कक्ष में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन बाबू जगजीवन राम की 115 वीं जयंती के अवसर पर किया गया था। संभाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के आधार पर स्नेहा कुमारी, हिंदी विभाग, प्रदीप कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग तथा श्वेता कुमारी, प्रबंधन विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के प्रो० सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने बाबू जगजीवन राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल में प्रो० सुमन सहित अर्थशास्त्र के डॉ० मशरुर आलम तथा उर्दू विभाग के डॉ० मोतीउर रहमान शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० मुनेश्वर यादव ने की। मंच संचालन डॉ० मुकुल बिहारी वर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक श्री रघुवीर कुमार रंजन ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का प्रतिवेदन शोधार्थी श्री आशुतोष कुमार पांडेय ने प्रस्तुत किया। विशेष सहयोग करनेवालों में शोधार्थी मो० सद्दाम, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, शशिचन्द्र विश्वास, निधि भारती, नंदिनी कुमारी, सुजीत कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राओं की प्रमुखता रही।