#MNN@24X7 दरभंगा, 05 दिसम्बर। सखी वन स्टॉप सेन्टर, दरभंगा द्वारा बाल गृह, दरभंगा में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत महिला संरक्षण पदाधिकारी अज़मातून निशा द्वारा महिलाओं को हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी एवं महिला हिंसा के कार्य को और इस संबंध में बने कानून एवं दी जाने वाली सेवा की जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों द्वारा इसकी शपथ ली गयी।
   
उक्त अवसर पर गुंजन कुमारी द्वारा विभिन्न प्रकार के हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाब देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, दहेज प्रथा आदि विषयों पर  जानकारी दी गयी।
  
वहीं इंदिरा कुमारी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने परिवार समाज एवं देश के महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा का हमेशा विरोध करेंगी तथा महिलाओं की अस्मिता को धुमिल करने वाले किसी भी कृत्य में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से उनकी भागीदारी नहीं होगी एवं महिला उत्पीड़न का कोई मामला उनके संज्ञान में आने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध वे कानूनी कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेंगी।
   
इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि इस सन्देश को वे घर-घर पहुचाएंगे एवं टॉल फ्री नम्बर – 181 की जानकारी सभी को देंगे।

कार्यक्रम में शामिल चाइल्ड लाइन दरभंगा के केन्द्र समन्वयक अराधना कुमारी ने लैंगिक हिंसा के विरुद्ध पुरुषों की भूमिका पर परिचर्चा की।
    
उक्त अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, गोविंद राम, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गुंजन कुमारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, सच्चिदानंद झा के साथ बाल संरक्षण के क्षेत्र काम कर रहे अन्य लोग उपस्थित थे।