#MNN@24X7 मोतिहारी। बिहार दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन, मोतिहारी के द्वारा प्रातः 6:00बजे से गांधी मैदान मोतिहारी से चांदमारी चौक होते हुए गांधी मैदान मोतिहारी तक लगभग 5किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।मैराथन दौड़ में जिले भर के सैकड़ों महिला /पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया, साथ ही जिलाधिकारी ने भी इस मैराथन दौड़ में स्वयं हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा गुब्बारा का गुच्छ छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम निम्न है।

पुरुष वर्ग- प्रथम -अभिजीत अंबर, द्वितीय -कुणाल कुमार, तृतीय- जर्रारअली, सोनू कुमार यादव, संतोष कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, फैजुल्ला अंसारी, संजीव कुमार।

आपने वोट देकर जिन नेताओं को राजा बनाया है उन्हें हेलीकॉप्टर पर चलने की आदत हो गई है, लेकिन आपको पैसेंजर ट्रेन भी नसीब नहीं: प्रशांत किशोर।


महिला वर्ग- प्रथम -आशा कुमारी, द्वितीय- कुमंती कुमारी, तृतीय – सुनैना कुमारी, आशा कुमारी, रविता कुमारी, कायरा सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रेम शीला कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, कुमारी वैष्णवी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारीगण एवं समस्त कार्यालय कर्मीगण उपस्थित थे।