– मृतक के परिवार को मिलेगा चार-चार लाख रुपये की राशि!
———————————————————-
पटना। बिहार में मानसून मेहरबान हुआ नहीं कि जान पर बन आई. हर दिन कहीं ना कहीं से दुखद घटना सुनने को मिलती है. बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. 24 घंटे में मरने वालों में भागलपुर में 4, जहानाबाद में 3, नालंदा में 3, बेगूसराय में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 2, वैशाली में 1, छपरा में 1, काराकाट में 1, रोहतास में 1, अरवल में 1, पूर्वी चंपारण में 1, सुपौल में 1 लोग की मौत हो गयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 9 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 एवं सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है.
07 Jul 2024