#MNN@24X7 हाजीपुर, हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र में बीते रोज पकड़ी गई 37 सौ लीटर अवैध शराब। नीतीश कुमार की पुलिस शराबबंदी को राज्य में कितना सफल बना रही है उसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पुलिस वालों ने अब थाने को ही शराब का ठेका बना दिया है। बता दें कि बिहार में पुलिस थाने से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। इस मामले की लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी जमीन पर लागू नहीं है, बिहार में शराब की होम डिलीवरी चालू है। नतीजतन बिहार सरकार का हर साल 20 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। ये पैसा शराब माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अंग, जो शराब माफिया को श्रय दे रहे हैं उनके पास ये पैसा जा रहा है। गांव-गांव में नए लड़के शराब के धंधे में लिफ्ट हो रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा प्रशासन के भ्रष्ट अंगों के पास पैसा जा रहा है।
बिहार में राजनीतिक स्तर से व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब बंदी के नाम पर सिर्फ शराब की दुकानें बंद है, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट मॉडल से शराब की होम डिलीवरी हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार के गरीब जनता और बिहार सरकार का हर साल 20 हज़ार करोड़ का नुकसान हो रहा है। ये पैसा शराब माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अंग के पास जा रहा है।