आज गुरुवार को बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु राजद प्रत्याशी रोमा भारती ने समस्तीपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया l मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आगामी विधान परिषद के चुनाव में समस्तीपुर से रोमा भारती अपार बहुमत से विजयी होंगी l रोमा भारती सामाजिक न्याय व कौमी एकता के प्रतीक है l पूर्व मंत्री ने दावा किया कि जनता की जो उम्मीदें हैं उसे आरजेडी ही पूरा कर सकती है l

इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि वोटिंग करते हैं और हमें उम्मीद है कि सभी प्रतिनिधि आरजेडी के समर्थन में अपना मत देंगे l मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता , पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , विधायक रणविजय साहू , विधायक अजय कुमार , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के प्रभारी रीतू जायसवाल, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार राय, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी , राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो , भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार , वरीय राजद नेता पी.पी.शर्मा , जिला पार्षद रिंकू देवी , जिला पार्षद रणवीर राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व प्रमुख विभा देवी , समाजसेवी शिवशंकर राय, पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव, पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार उर्फ टिंकू यादव , पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू राय, माकपा नेता भोला राय, सत्यनारायण राय, जिला राजद कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय तथा कार्यालय सचिव रोशन यादव आदि मौजूद थे l