#MNN@24X7 भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, मधुबनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता, कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप झा एवं मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद बैठा द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ कुमार वैभव एवं डॉ अदिति भारती के द्वारा समिलित रूप से किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा एनएसएस के सामाजिक उद्देश्यों की प्रतिबद्धता के प्रति प्रकाश डाला गया।
मुख्य अथिति द्वारा एनएसएस स्वयंसेवक की सात दिवसीय कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। साथ ही शिक्षा एवं खेलकूद के परस्पर संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य ‘स्वस्थ युवा- स्वस्थ भारत’ पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्वागत संबोधन डॉ आदित्य कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी गणमान्य शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ-साथ एन.एस.एस स्वयंसेवकों की भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।